छत्तीसगढ़ के बैगा मजदूर फिर बनाये गए बंधक, रोजगार पर उठ रहा सवाल…. |

छत्तीसगढ़ के बैगा मजदूर फिर बनाये गए बंधक, रोजगार पर उठ रहा सवाल….

The Baiga laborers of Chhattisgarh were again taken hostage, the question being raised on employment….

Labor Hostage

कवर्धा/नवप्रदेश। Labor Hostage : कबीरधाम जिले के अंतर्गत मजदूरी को लेकर पलायन करने वालो की संख्या दिन ब दिन बढती ही जा रही है। भले ही एक सिरे से इसे शासन प्रशासन नाकार देता है। 2020 मार्च माह में जब कोरोना फैला हुआ था, उस समय पलायन करने वालो की संख्या आसानी से देखी जा सकती थी, भले ही शासन प्रशासन मनरेगा के नाम पर रोजगार देने का दम्भ भरता हो।

ज्ञात हो कि कबीरधाम जिले से रोजी रोटी की तालाश में बैंगलोर गए हुए 35 से ज्यादा मजदूरो को बंधक बनाया गया था, उस समय भी कुछ मजदूर जैसे तैसे भागकर कवर्धा पहुंचे और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। जिला प्रशासन ने तत्काल ही आनन फानन में टीम का गठन कर बैंगलोर में बंधक बनाए गए मजदूरों को छूडवाकर लाए थे और उन्हे एक तय सूदा राशि भी प्रदान की गई थी।

उस घटनाक्रम के बाद से ही कबीरधाम जिले में रोजगार को लेकर कोई खासी पहल दिखाई नही दे रही है। नतीजन लोग मजदूरी के लिए बाहर जाने आज भी मजबूर हो रहे है। आज भी यदि ग्राम पंचायतो में कोटवारो के द्वारा मुनादी कराकर पता लगाया जाए के ग्राम से कितने लोग मजदूरी के लिए बाहर गए हुए है तो इनका आंकडा चैकाने वाला साबित होगा।

एक बार फिर कवर्धा जिले के पांडातराई क्षेत्र के दुरूस्थ वनांचल ग्राम पंडरीपानी के बैगाओ को सोलापुर में बंधक (Labor Hostage) बनाया गया है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में महाराष्ट्र के सोलापुर में फंसे कबीरधाम जिले के ग्राम पण्डरीपानी के 13 बैगा श्रमिकों (जिसमें 4 नाबालिग) को सकुशल गृह ग्राम वापस लाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी का दल गठन किया गया है।

कलेक्टर ने अधिकारीयों को सौंपी जिम्मेदारी

कलेक्टर ने बताया कि बंधक बनाए श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार कुण्डा प्रकाश यादव, श्रम निरीक्षक सीआर नंदा, जिला बाल संरक्षण अधिकरी क्रांति साहू और थाना प्रभारी कुकदूर मुकेश सोम को जावबदारी सौंपी गई है। उन्होंने गठित दल को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए रवाना होकर जिला, पुलिस प्रशासन जिला सोलापुर महाराष्ट्र से संपर्क स्थापित कर बंधक बनाए श्रमिकों को मुक्त कराकर सकुशल गृहग्राम पहुंचाने कहा है।

सकुशल लौटेंगे मजदूर

वहीं कुकदुर थाना प्रभारी मुकेश सोम ने कहा कि अभी तक इस मामले (Labor Hostage) में मामला दर्ज नही किया गया है। हलाकि सोलापुर जाने के लिए टीम का गठन किया जा चुका है ,जो जल्द रवाना होगा। वही सोलापुर थाने में इसकी जानकारी देने के साथ ही मजदूरों की जानकारी ली जा रही है। सोम ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही जारी है। सभी बंधक मजदूरों को सकुशल छत्तीसगढ़ वापस लाया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *