Students Injured : स्कूली छात्राओं से भरी पिकअप पलटी, CM ने जताया दुख…दिए निर्देश
10 से अधिक छात्राएं घायल, सीआरपीअएफ जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
जगदलपुर/नवप्रदेश। Students Injured : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटी। सड़क हादसे में 10 से ज्यादा स्कूली छात्राएं घायल हो गईं हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही सीआरपीअएफ 74वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने छात्राओं का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया है। मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुईं सभी छात्राएं दोरनापाल के कन्या छात्रावास (Students Injured) में रहकर पढ़ाई करती हैं। शीतकालीन छुट्टियां होने की वजह से सभी छात्राएं दोरनापाल से एक पिकअप वाहन में सवार हुईं और तेमेलवाड़ा गांव अपने घर जा रही थीं।
इस बीच चिंतागुफा के पास पिकअप अनियंत्रित होने की वजह से सड़क के किनारे पलट गई। इससे पिकअप में सवार लगभग 10 से अधिक छात्राएं घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि, 2-3 छात्राओं को गंभीर चोटें आईं हैं।
नहीं चलता यात्री वाहन
यह इलाका नक्सलियों का गढ़ है। लोगों को यहां भय रहता है, लिहाजा यहां पर किसी तरह की कोई भी सवारी वाहन नहीं चलता है। ऐसे में मालवाहक पिकअप वाहन ही ग्रामीणों की आवाजाही का एक मात्र सहारा होता है।
CM बेहतर उपचार के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में एक वाहन दुर्घटना में स्कूली बच्चों के घायल (Students Injured) होने की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर से घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर को तत्काल घायल छात्र-छात्राओं के बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले के दोरनापाल आश्रम के बच्चे शीतकालीन छुट्टी में अपने घरों के लिए जा रहे थे।