पीसीसी चीफ के स्वागत मे मंच गिरा, चोटिल होकर वापस लौटे

पीसीसी चीफ के स्वागत मे मंच गिरा, चोटिल होकर वापस लौटे

मुंगेली । कॉंग्रेस में स्वागत की सियासत इतनी हावी है कि इससे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम PCC chief mohan markam के लिए मुसीबत खड़ी हो गई।

आज जिले के दौरे के दौरान पद, चेहरा और स्वागत की होड़ में कार्यकर्ता यह भूल गए कि मंच में जरूरत से ज्यादा लोग चढ़ गए है। जोश के साथ समर्थकों की ताकत दिखाने कोंग्रेसी चढ़े और मंच भरभराकर गिर गया। साथ ही मंचासीन पीसीसी चीफ समेत कई पार्टी नेता भी नीचे आ गिरे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम संगठन को मजबूत करने 27 जिलों के दौरे में है। उन्होंने अबतक कामयाबी से 18 जिलों में संगठन की बैठक लेकर पार्टी नेताओं को चार्ज कर चुके है।

You may have missed