CORONA के न्यू वेरिएंट पर बोली दवा कंपनियां-अभी समय लेगेगा, बूस्टर डोज भी हुआ फेल…इजरायल और बेल्जियम में…
corona new variant: नए वेरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी चिंता व्यक्त की
नई दिल्ली। corona new variant: कोरोना के नए वेरिएंट से पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। कई देशों में लॉकडाउन जैसी स्थिति भी निर्मित होने की संभावना है। वहीं इस नए वेरिएंट को देखते हुए भारत ने भी विदेशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग को अब अनिवार्य कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से इस नए वेरिएंट को लेकर काफी कुछ बाते सामाने आई जिसको लेकर दुनिया के कई देशों ने अभी से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी चिंता व्यक्त की है।
कई देशों ने निॢमत कोरोना (corona new variant) की वैक्सिन कुछ हद तक कारगर सिद्ध हुई है लेकिन अब नए वेरिएंट के आने से अचानक दवा बनाने वाली कंपनियों ने भी कई रिएक्शन दिए है। इसमें सबसे पहले अमेरिकी कंपनी मॉडर्न ने कहा कि नए वेरिएंट से लडऩे के लिए वह बूस्टर डोज बनाने की तैयारी में लगी है। इस नए वेरिएंट के बारे में कुछ दिनों और रिसर्च किए जाएंगे उसके बाद भी बूस्टर डोज को तैयार किया जाएगा।
100 के भीतर बूस्टर डोज
वहीं भारत की दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएटेके ने कहा कि- जो वैक्सीन भारत में बनी है उसका असर इस नए वेरिएंट को कम करेगा। हां हम इस बारे में रिसर्च कर रहे हैं कि इस नए वेरिएंट के लिए क्या दवाई असरकार होगी इस पर जांच शुरू कर दी है।
वहीं रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के निर्माता ने कहा कि कोरोन के नए वेरिएंट पर रिचर्स के साथ ही 100 दिनों के भीतर बूस्टर डोज तैयार कर लिया जाएगा। कोरोना के नए वेरिएंट मिलने से देश में कई तरह के प्रतिबंध तो लगाए ही जा रहे है। साथ ही साथ लोगों को सावधानी बरतनी होगी।
नए वेरिएंट में बूस्टर डोल भी हुआ फेल
दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को कोरोना के बी.1.1.1.529 प्रकार की खोज की घोषणा की। अब यह वेरिएंट दो अन्य देशों इजरायल और बेल्जियम में भी मिले है। हांगकांग में भी एक मरीज मिला है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अब तक इस वेरिएंट की करीब 100 जीनोम सीक्वेंसिंग की जानकारी मिल चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वैरिएंट से संक्रमित कई लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें मिलीं। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह थी कि इस्राइल के एक व्यक्ति जो नए संस्करण से संक्रमित था, उसे भी बूस्टर खुराक मिली।