भाजपा के पोलखोल आंदोलन को कांग्रेस ने कहा बेशर्म नौटंकी

भाजपा के पोलखोल आंदोलन को कांग्रेस ने कहा बेशर्म नौटंकी

Congress called BJP's poll-opening movement a shameless gimmick

BJP-Congress Movement

पेट्रोल पर छत्तीसगढ़ अधिकांश भाजपा शासित राज्यों से कम वेट लेता है-सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर/नवप्रदेश। BJP-Congress Movement : भाजयुमो के द्वारा किये गये वैट के खिलाफ आंदोलन को कांग्रेस ने बेशर्म नौटंकी बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा को नसीहत दी है कि केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने का काम करें।

दरअसल, मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ निकाली गई पदयात्रा के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में वैट कम करने की मांग को लेकर मोटरसाइकिल पदयात्रा (BJP-Congress Movement) निकाली। भाजयुमो प्रदेशभर में कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर की पोल खोलने ये पदयात्रा निकाली है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू की माने तो यह यात्रा क्रमबद्ध रूप से छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं को जनता के सामने उजागर करने और पोल खोलने का क्रम अनवरत जारी रखेगी।

आपको बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में महंगाई के विरोध में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाल रही है। यह पदयात्रा 14 नवंबर से शुरू हो रहे जनजागरण अभियान के तहत निकाली जा रही है। पदयात्रा की शुरुआत रविवार को भिलाई से हुई।

भाजपा के पोलखोल यात्रा पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की युवा इकाई को महंगाई को कम करने के लिये आंदोलन की बेशर्म नौटंकी करने के बजाय अपनी केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करे जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल-डीजल पर लगाई हुई है। एक्साईज ड्यूटी के अतिरिक्त विभिन्न मदो का शेष वसूल रही है।

केंद्र सरकार जाता रही है जनता पर अहसान

शुक्ला ने कहा कि यदि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाये गये एक्साईज ड्यूटी और जबरिया शेष में कमी कर दे तो देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 40 रू. से भी कम हो जायेगा। केंद्र सरकार ने कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल (BJP-Congress Movement) के दाम पर लगने वाले एक्साईज ड्यूटी को दस गुना तक बढ़ाया था जो 30 व 33 रू. की वृद्धि थी जिसमें कटौती सिर्फ 5 व 10 रू. किया गया। मोदी सरकार भ्रष्ट व्यापारी की भांति आचरण कर रही। पहले दाम दस गुना बढ़ाती है फिर 2 गुना कटौती कर जनता पर अहसान जताती है।

देश के 15 राज्यों में छत्तीसगढ़ से ज्यादा वेट

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार देश के 15 राज्यों की अपेक्षा कम वेट लेती है। इन 15 राज्यों में से अधिकसंख्यक भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य (BJP-Congress Movement) है अथवा भाजपा समर्थित सरकारें है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर 33 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.80 प्रतिशत, तेलंगाना में 35.20 प्रतिशत, सिक्किम में 25.25 प्रतिशत, उड़ीसा में 32 प्रतिशत, मणीपुर में 36.50 प्रतिशत, मेघालय 31 प्रतिशत, दिल्ली में 30 प्रतिशत, कनार्टक 35 प्रतिशत, असम में 32.68 प्रतिशत, बिहार में 26 प्रतिशत, केरल में 30.8 प्रतिशत वेट लगता है। इन सबकी अपेक्षा छत्तीसगढ़ राज्य सिर्फ 25 प्रतिशत ही वेट लेता है। भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से वेट कम करने की मांग जनता से धोखा है तथा भाजपा की मुनाफा खोर केंद्र सरकार का बचाव करना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *