इस वजह से कृति नहीं कर पाएगी किसी को डेट
ऐक्टे्रस कृति kriti sanon का कहना है कि वरूण शर्मा varun sharma उन्हें कभी किसी के साथ डेट नहीं करने देंगे। आप सोच रहे होंगे कि कृति kriti sanon ऐसा क्यों कह रही है। कहीं कृति kriti sanon और वरूण के बीच कुछ खिचड़ी तो नहीं पक रही है तो चलिए आपको बता कि ऐसा कुछ नहीं है।
इसकी कुछ और ही वजह है। दरअसल कृति kriti sanon का कहना है कि उनको लेकर वरूण varun sharma कुछ ज्यादा प्रटेक्टिव है और वह मुझे किसी के साथ डेट नहीं करने देगे। हालांकि अब इस प्रटेक्टिव नेचर की वजह क्या है, यह तो कृति kriti sanon ने नहीं बताया। लेकिन हां इस स्टेटमेंट से इतना तो पता चल ही गयी है वरुण और कृति kriti sanon का कनेक्शन कैसा है।
अपको बता दे कि कृति kriti sanon और वरुण varun sharma ने एक साथ फिल्म अर्जुन पटियाला में काम किया है। फिल्म में उनके अलावा पंजाबी सिंगर और ऐक्टर दिलजीत दोसांझ भी हैं। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हुई।
कृति kriti sanon वरुण शर्मा और दिलजीत दोसांझ के साथ बाय इन्वाइट ओनली नाम के शो पर पहुंचीं। यहां जब कृति kriti sanon से पूछा गया कि वह अपनी डेटिंग लाइफ को इतना लो प्रोफाइल क्यों रखती हैं तो उन्होंने कहा, अगर मैं कल को किसी को डेट भी कर रही होऊंगी तो मुझे शक है कि मैं इस बारे में दुनिया को बता पाऊंगी या नहीं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि यह जानकारी सिर्फ मेरे और मेरे करीबियों के लिए है।
मैं नहीं चाहती कि कोई अजनबी मेरे रिलेशनशिप को जज करे। बता दें कि पहले कृति सेनन का नाम ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ा था। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन पर कुछ भी नहीं कहा। इसके बाद से कृति सेनन सिंगल हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।