मुकेश गुप्ता, रेखा नायर का लेनदेन, बिल्डर के ठिकानों पर दी दबिश
-
बिल्डर राकेश पांडेय पर शिकंजा
-
एमजीएम ट्रस्ट व रेखा नायर के फार्म हाउस में हिस्सेदारी
नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। विवादों में घिरे आईपीएस मुकेश गुप्ता IPS Mukesh Gupta और उनकी राजदार सहकर्मी रेखा नायर Rekha nayar की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ईओडब्ल्यू EOW की जांच टीम ने दोनों से बड़ी लेनदेन रखने वाले राजधानी के नामचीन बिल्डर राकेश पांडेय को भी घेरे में ले लिया है। जांच टीम ने गुपचुप तौर पर आज बिल्डर के दफ्तर को टारगेट में लिया है।
जांच टीम ने वहां सुबह अचानक दबिश देकर बिल्डर राकेश पांडेय के निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता IPS Mukesh Gupta और रेखा नायर Rekha nayar के नरदहा फार्म हाउस में हिस्सेदारी व लेनदेन होने के कागजात भी बरामद किये हैं। जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को शहर के प्रमुख बिल्डरों में शुमार राकेश पांडेय के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है। पूरी दबिश इतनी खूफिया थी की इसकी भनक मीडिया को भी काफी बाद में हुई। जब तक राकेश पांडेय के दफ्तर में जांच और जरुरी दस्तावेज जब्त कर टीम लौट चुकी थी।
बताते हैं कि राकेश पांडेय और उनकी पत्नी के बैंक खातों से रेखा नायर के बैंक खाते में कई दफे बड़ी राशि ट्रांसफर की गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मुकेश गुप्ता व उनके परिजनों की एमजीएम ट्रस्ट से भी राकेश पांडेय का लेनदेन रहा है। बताते हैं कि आईपीएस श्री गुप्ता की राजदार रहीं निलंबित एसआई रेखा नायर के नरदहा वाले फार्म हाउस में भी राकेश पांडेय की हिस्सेदारी का खुलासा टीम को हुआ है। इतना ही नहीं पूरे मामले में गोपनीयता की इस हद तक ख्याल रखा गया कि खुद राकेश पांडेय तक को इस दबिश की भनक टीम के पहुंचने के बाद लगी।
रेखा नायर व राकेश के खिलाफ केस दर्ज
ईओडब्ल्यू EOW ने इस मामले में रेखा नायर और राकेश पाण्डेय के खिलाफ एक अपराध दर्ज किया है। बताते हैं कि इस छापेमारी एक बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। दोनों विवादित और निलंबित पुलिस अफसरों के राकेश पांडेय से कारोबारी रिश्तों को खंगालने में पुलिस जुट गई है। अपराध दर्ज करने और पूछताछ के बाद राकेश पांडेय पर जांच टीम शिकंजा कस सकती है। छापेमारी और बिल्डर से जब्त दस्तावेजों, बैंक लेनदेन के बाद बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।