IAS तायल प्रतिनियुक्ति के लिए हुए रिलीव, 3 अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
रायपुर/नवप्रदेश। IAS Deputation : 2012 बैच के आईएएस शिव अनंत तायल को छत्तीसगढ़ राज्य संवर्ग से जम्मू-कश्मीर राज्य संवर्ग में संवर्गीय प्रतिनियुक्ति की अनुमति राज्य सरकार ने दे दी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है।
शिव अनंत तायल के डेपुटेशन में जाने के बाद कृषि विभाग में संयुक्त सचिव और कृषि विपणन मंडी ( बोर्ड ) के रिक्त पद में 2006 बैच के आईएएस भूवनेश यादव की पोस्टिंग की गई है। यादव को विशेष सचिव उच्च शिक्षा के साथ-साथ कृषि विपणन मंडी (बोर्ड) का प्रबंध संचालक का प्रभार सौंपा गया है।
भुवनेश यादव फिलहाल अभी अवकाश में है, इसलिए उनका दायित्व आईएएस चंदन संजय त्रिपाठी को प्रबंध संचालक, राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड का और आईएएस तुलिका प्रजापति को प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का कार्य संपादित करेंगी।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमल प्रीत सिंह ने पोस्टिंग और डेपुटेशन का आदेश जारी कर दिया है।