Breaking : दिवाली पर CM भूपेश का तोहफा, विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति राशि

Breaking : दिवाली पर CM भूपेश का तोहफा, विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति राशि

CM Bhupesh's gift on Diwali, students got scholarship amount

Scholarship Issue

Scholarship Issue : छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजनान्तर्गत 2373 विद्यार्थियों को लाभ

रायपुर/नवप्रदेश। Scholarship Issue : प्रदेश में किसी की दीपावली फीकी न रहे इसे बखूबी प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ध्यान रखा है। यही वजह है कि दीप पर्व के शुरुआत में ही छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर आज दिनांक तक राज्य छात्रवृति पोर्टल पर पंजीकृत कुल 2373 विद्यार्थियों के बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 65 लाख 95 हजार रुपए की छात्रवृति का भुगतान कर दिया गया है।

कोविड-19 से अनाथ हुए शासकीय और अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों की सहायता के लिए छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत शासकीय और अशासकीय शालाओं के 2373 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 65 लाख 95 हजार रूपए की राशि का भुगतान छात्रवृत्ति के रूप में कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोविड-19 से अनाथ हुए शासकीय और अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा शाला शुल्क का भुगतान किया जाता है। इस योजना के तहत कक्षा पहली से कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को प्रति माह 500 रूपए तथा कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को एक हजार रूपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।

राज्य छात्रवृत्ति के नियमानुसार 10 माह की गणना के आधार पर इन छात्रों को छात्रवृत्ति का एकमुश्त भुगतान किया गया है। जिसके अनुसार कक्षा पहली से 8वीं के विद्यार्थियों को एकमुश्त 5 हजार रूपए तथा कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को एकमुश्त 10 हजार रूपए की राशि का विद्यार्थियों के खाते में किया गया है। राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर 2 नवंबर 2021 की स्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कुल 2373 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया है।

You may have missed