All The Best : छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा देश में पहले नम्बर पर हुआ ट्रेंड |

All The Best : छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा देश में पहले नम्बर पर हुआ ट्रेंड

All The Best : Chhattisgarhi Sable Badhaya trended at number one in the country

All The Best

रायपुर/नवप्रदेश। All The Best : छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 22 वें स्थापना दिवस पर सोशल मीडिया में आज हैशटेग छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा पूरे देश में पहले नम्बर पर ट्रेण्ड करता हुआ छाया रहा।

लोगों ने ट्विटर पर इस हेशटेग के साथ एक दूसरे को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। राज्य में 21 सालों में हुए विकास और उपलब्धियों पर भी पोस्ट करते हुए इस हेशटेग का जमकर इस्तेमाल किया गया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट से उबरने के बाद इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धूमधाम (All The Best) के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरागांधी तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के कृतित्व और व्यक्तित्व पर संगोष्ठी के आयोजन को भी राज्योत्सव के साथ संयुक्त कर दिया गया था। आयोजन की शुरूआत 28 अक्टबर से हुई जिसका समापन एक नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह के साथ हो रहा है।

All The Best : Chhattisgarhi Sable Badhaya trended at number one in the country

अस्मिता के प्रतीक आदिवासी संस्कृति

आपको बताते चले कि, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी लोकनृत्य एवं संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आगामी 28 से 30 अक्टूबर तक राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सवÓ का आयोजन हुआ था। इस महोत्सव में विभिन्न देशों और राज्यों से हजारों आदिवासी कलाकार शामिल हुए।

आदिवासी संस्कृति और अस्मिता के प्रतीक इस तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ एक अन्य आदिवासी बहुल राज्य झारखंड के अदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (All The Best) ने किया था। नि:संदेह ऐसे आयोजनों से आदिवासी लोककलाओं एवं संस्कृति को संरक्षण और संवर्धन मिलेगा। गौरतलब है कि आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान उसकी सदियों पुरानी आदिवासी संस्कृति और परंपरा भी है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक साल-सागौन से घिरी जंगलों में बसने वाले आदिवासियों का परंपरागत नृत्यों से आत्मीय लगाव रहा है।

ज्ञात हो कि, इससे पहले भी CM भूपेश बघेल अपनी कई जनसहयोगिता योजनाओं के चलते ट्रेंड कर चुके हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *