Bollywood Drugs Connection : बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्श्न
Bollywood Drugs Connection : शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार के बड़बोले मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी को निशाने पर ले लिया है और आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के इशारे पर एनसीबी ड्रग्स मामले में बॉलीवुड को और मुंबई तथा महाराष्ट्र को बदनाम कर रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड को उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थानांतरित करना चाहते है।
नवाब मलिक लगातार कई दिनों से पत्रकार वार्ता लेकर एनसीबी (Bollywood Drugs Connection) पर और उसके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमला करते रहे है। यही नहीं बल्कि महाराष्ट्र सरकार भी समीर वानखेड़े पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। उनपर लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है जिसके चलते समीर वानखेड़े को मुंबई पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी की आशंका है। इसके लिए उन्होने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी जिसपर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े को राहत दी है और कहा है कि यदि उनकी गिरफ्तारी होती है तो तीन दिन पूर्व इसकी उन्हे सूचना दी जानी चाहिए।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब ललित ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को नौकरी से हटवाने और जेल भेजवाने की धमकी दी थी, इसके बाद से वे रोज एक न एक सनसनीखेज खुलासे करते रहे है और समीर वानखेड़े पर आरोप मढ़ते रहे है। जिसका खंडन करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा है कि नवाब मलिक द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है और कानून अपना काम करता रहेगा।
जाहिर है इस बार एनसीबी ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन (Bollywood Drugs Connection) की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है, यही वजह है कि बॉलीवुड के ड्रग्स एडिक्ट सलाहकारों और उनके रिश्तेदारों की हिमायत में नवाब मलिक जैसे नेता खड़े हो गए है। उल्लेखनीय है कि नवाब मलिक के दामाद को भी ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था और अब उनकी बेटी के खिलाफ भी एनसीबी कार्यवाही करने जा रही है।
शायद यही वजह है कि नवाब मलिक एनसीबी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर सुर्खीयां बटोर रहे है और इस मामले की जांच करने वाले समीर वानखेड़े पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है। बहरहाल एनसीबी की जांच जारी है और उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार एनसीबी मामले की तह तक पहुंचेगी और ड्रग्स माफिया के खिलाफ तथा उन्हे संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसेगी।