T-20 world cup 2021: टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव की संभावना अश्विन, शार्दुल, ईशान किशन को मिलेगा मौका ?
– T-20 world cup 2021: पाकिस्तान से मिली हार के बाद हो रही आलोचना
-टीम चयन पर भी उठ रहे सवाल
- इस रविवार को न्यूजीलैंड से होगा मैच
दुबई। T-20 world cup 2021: आईसीसी टी20 वल्र्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है और टीम चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसलिए अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम में बदलाव होने की संभावना है।
पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में जगह दी गई और आर. अश्विन को टीम से बाहर रखने के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले कुछ समय से गेंदबाजी नहीं करने वाले हार्दिक पांडे को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार को पिछले कुछ समय से गेंदबाजी की लय नहीं मिली है। वह आईपीएल में भी फ्लॉप रहे थे।
पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक छोटी सी गलती भी भारतीय टीम को भारी पड़ सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार का मुख्य कारण भारतीय टीम का संयोजन था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हो सकते हैं।
इसमें हार्दिक पाण्ड्या की जगह ईशान किशन को टीम में जगह दी जा सकती है। जबकि अनुभवी आर. वरुण चक्रवर्ती की जगह अश्विन ले सकते हैं। शार्दुल ठाकुर को भुवनेश्वर कुमार की जगह लेने की संभावना है।