CM बघेल दो दिवसीय दौरे पर UP रवाना, कांग्रेस सम्मेलन में हंगामे को कहा दुर्भाग्यजनक
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) दो दिवसीय उत्तरप्रदेश के दौरे पर आज रवाना हुए। रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर CM बघेल मीडिया से चर्चा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सामाजिक और राजनैतिक साफ़भाओं में शामिल होंगे और वहीं से हिमाचल प्रदेश भी जायेंगे। जहां चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। भूपेश बघेल 27 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे।
CM बघेल (CM Bhupesh Baghel) से जब जशपुर में कांग्रेस सम्मेलन में हुए हंगामे पर कोई कार्रवाई होने की बात पूछी गई तो उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यजनक बताया। साथ ही कहा कि हमारे प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया तो अब बारम्बार उठाना सही नहीं है। ऐसे में माहौल ख़राब ही होता है।
आपको बता दें कि जशपुर स्थित कम्युनिस्ट हाल में रविवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा हो गया। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल के भाषण के दौरान उनके हाथों से माइक छीन लिया गया। धक्का-मुक्की हुई और अराजकता का माहौल छा गया। बताया जा रहा है कि इसमें भूपेश और सिंहदेव बीच ही तनाव था।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा, मंच पर ही भिड़े कांग्रेसी नेता, BJP ने किया वार
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव पर CM भूपेश (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि 28 अक्टूबर से भव्य समारोह की शुरुआत होगी जिसमे कैदेशो के राजनयिक शामिल होंगे। साथ ही अन्य राजनेताओं से अभी भी चर्चा चल रही है जो कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।