Breaking : नारायणपुर SP हुए PHQ अटैच, पिटाई मामले में CM भूपेश नाराज
रायपुर/नवप्रदेश। SP attaches PHQ : नारायणपुर SP यू.उदय किरण को CM भूपेश बघेल की नाराजगी महंगी पड़ी। उदय किरण को सोमवार शाम SP का पद गवाना पड़ा। उन्हें पुलिस मुख्यालय (PHQ) अटैच कर दिया गया है।
दरअसल, सोमवार सुबह अपने ही ड्राईवर के साथ मारपीट और गली गलौच की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी नाराज थे। जब ये घटना घटी उस दौरान मुख्यमंत्री बस्तर दौरे पर ही थे। जैसे ही CM भूपेश के पास आदिवासी समाज के आरक्षक की बेदम पिटाई की जानकारी हुई तत्काल उन्होंने बस्तर आईजी सुंदरराज पी. को मामले में जांच के आदेश दिए।
जांच के आदेश के बाद भी आदिवासी समाज की नाराजगी बरकररार थी। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने शाम तक एसपी उदय किरण को ही हटाना उचित समझा और तत्काल हटाने (SP attaches PHQ) के निर्देश। मुख्यमंत्री भूपेश ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की। ट्वीट में उन्होंने लिखा- ” पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है। असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।”
नारायणपुर (SP attaches PHQ) में महज तीन माह ही हुआ था उदय किरण को एसपी का पदभार ग्रहण किये। लेकिन उनका विवादों से नाता शुरू से ही रहा है। ट्रेनी IPS के दौरान ही इनका विवादों से नाता जुड़ा। जुलाई 2018 में महासमुंद के तत्कालीन विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने IPS पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया।
इससे पहले बिलासपुर में एक पत्रकार की पिटाई का मामले में भी उनका नाम उछला था। तब बिलासपुर से महासमुंद तबादला हुआ। महासमुंद घटना के बाद दुर्ग एसटीएफ में उनका तबादला किया गया था। इसी साल जुलाई महीने में ही उदय किरण को नारायणपुर की कप्तानी सौंपी गयी थी लेकिन शायद उन्हें ये भी रास नहीं आया।