Breaking:धारा 144 के बीच लखीमपुर जाने की मिली इजाजत, पीड़ित परिवार से मिलेंगे राहुल,प्रियंका और भूपेश
लखनऊ/नवप्रदेश। Lakhimpur Permission : लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बीते 3 दिनों से सियासी उठापटक चल रहा है। इसी उठापटक के बीच आज राहुल गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल के साथ दिल्ली से लखनऊ की उड़ान भरी।
हालांकि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाक-चौबंद व्यवस्था और बैरिकेड लगाए गए थे। पहले बताया जा रहा था कि राहुल गांधी और उनकी टीम को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा, जैसा कि मंगलवार को भूपेश बघेल के साथ हुआ और CM बघेल को एयरपोर्ट पर ही धरने पर ही बैठना पड़ा।
उत्तर प्रदेश शासन ने अब लगातार बढ़ते सियासी दबाव के बाद विपक्ष को लखीमपुर (Lakhimpur Permission) तक जाने की अनुमति दी है, लेकिन इस सियासी दल में 5 लोगों को ही अनुमति दी गई है। अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा के अलावा और 3 जन नेता सीतापुर पहुंचेंगे और वहां से लखीमपुर खीरी जायेंगे। इस दल में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और किसान संगठन के नेता भी शामिल हैं। लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से कांग्रेस के नेता से मुलाकात करेंगे।
योगी सरकार ने राजनीतिक दलों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत (Lakhimpur Permission) दे दी है,लेकिन किसी सभा की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही किसी भी प्रकार के वीडियोग्राफी पर सख्त रोक भी है। प्रशासन ने कहा कि धारा 144 लागू है इसलिए किसी भी पार्टी के 5-5 लोग लखीमपुर जा सकते हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह भी पांच लोगों के साथ लखीमपुर जायेंगे, उनको भी इजाजत मिल गई है।