राजधानी के नवकार ज्वेलर्स से करोड़ों के जेवरात पार, किरायेदार पर पुलिस को है शक,सराफा संघ ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार |

राजधानी के नवकार ज्वेलर्स से करोड़ों के जेवरात पार, किरायेदार पर पुलिस को है शक,सराफा संघ ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

Lakhs of jewelery crossed from Navkar Jewelers of the capital, the police suspects the tenant

Jewelry Theft

रायपुर/नवप्रदेश। Jewelry Theft : राजधानी रायपुर के गुढि़यारी थाना क्षेत्र में शनिवार-रविववार की दरमियानी रात सराफा कारोबारी की दुकान से सेंधमारी कर चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जेवरात पार कर दिया है। पुलिस को तीन दिन पहले बगल के कपड़ा दुकान में शिफ्ट हुए किराएदार युवकों पर शक है। इसे आधार मान कर चोरों की खोजबीन शुरू किया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुढियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में चोरों ने शनिवार-रविववार की दरमियानी रात करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जेवरात पार कर दिया। रविवार सुबह घटना की सुचना दुकानदार ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया। जिसके बाद प्रथम दृष्टया पुलिस को बगल के कपड़ा दुकान को बीते तीन दिन पहले किराये में लिए युवकों पर शक है। घटना के बाद तीनो युवक भी अपने घर से गायब बताए जा रहे है।

शुरुआती छानबीन में पता चला है कि तीन दिन पहले ही इस कृत्य को अंजाम देने के लिए जेवेलर्स दुकान (Jewelry Theft) से लगी जलाराम वस्त्रालय के ऊपर अज्ञात युवकों ने कमरा किराये पर लिया था। उन्होंने सेंधमारी करते हुए ज्वैलर्स दुकान में घुस कर लॉकर को गैस कटर से काटा और करीब डेढ़ करोड़ के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है।

Lakhs of jewelery crossed from Navkar Jewelers of the capital, the police suspects the tenant
Jewelry Theft

चोरों ने बड़े ही शातिर ढंग से दुकान में रखे 70 किलो चांदी और 1800 ग्राम सोने के जेवर सहित एक लाख से अधिक नकद रकम पार किया है। जिसका बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मुखबिरों का तंत्र भी सक्रिय कर दिया है। युवकों की तलाश में शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जिससे आरोपियों की सुराग मिलने की उम्मीद की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज से मिला क्लू – एसएसपी

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि घटना बड़ी है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। पुलिस को जो प्राथमिक जानकारी मिली है, उसमें कुछ दिन पहले ही आए किराएदारों पर शक है। वारदात के बाद संदिग्ध गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज में उनका क्लू मिला है।

चोरी रोकने ठोस कार्य योजना बनाई जाए – हरख मालू

राजधानी में ज्वेलर्स शॉप में करोड़ों के चोरी होने के बाद रायपुर सराफा एसोसिएशन ने रायपुर एसएसपी से मिलकर घटना की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। साथ ही दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की गुहार लगाई है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने रायपुर पुलिस अधीक्षक से कहा कि विगत कई दिनों से सराफा दुकानों में हो रही चोरी से से सुरक्षा पर एक प्रश्न चिन्ह लगा है। साथ ही उन्होंने कहा कि संघ के पदाधिकारियों के साथ पुलिस के मातहत अधिकारियों की एक बैठक कराई जाए, जिससे सराफा दुकान में लगातार हो रही चोरी को रोकने एक ठोस योजना बनाई जा सके।

छत्तीसगढ़ में सराफा कारोबारियों पर चोरों की नजर तेज हो गई है। बीते एक माह के भीतर (Jewelry Theft) राजधानी के चार दुकानों में अब तक चोरी हुई लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं शनिवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी में भी चोरों ने कारोबारियों से सेंधमारी कर लाखों रुपए की ज्वेलरी पार कर दी थी। धमतरी पुलिस भी आरोपियों की खोजबीन कर रही है। वहीं रविवार को रायपुर घटित हुई चोरी को लेकर पुलिस ने पड़ोसी जिले की पुलिस को भी सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *