कलेक्टर ने कहा व्यवस्था ठीक हो, अस्पताल रेफर सेंटर न बने

कलेक्टर ने कहा व्यवस्था ठीक हो, अस्पताल रेफर सेंटर न बने

the-collector-said-the-system-is-fine-hospital-referral-center

hospital referral center

कवर्धा। कबीरधाम जिले का एक मात्र जिला अस्पताल District Hospital का कलेक्टर अवनीश कुमार शरण Collector Avniish Kumar Sharan ने किया दौरा ली बैठक, दी हिदायत कहा व्यवस्था ठीक हो अस्पताल रेफर सेंटर न बने।  अस्पताल को सर्वसुविधा युक्त बनाने व सभी प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था मुहैय्या करने के लिए शासन, प्रशासन से मांग की है। चिकित्सा व्यवस्था को ठीक करने के लिए डॉक्टरों की संख्या में बढ़ोत्तरी और खामियों को दूर करने की ओर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण Collector Avniish Kumar Sharanने अस्पताल के विशेषज्ञ, चिकित्सकों व अस्पताल के स्टाफ के साथ बैठक कर जानकरिया लीं।

उन्होंने कहा कि स्टाफ व व्यवस्थाओं की कमी को काफी हद तक दूर किया जा चुका है और अब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दिया जाए। इसके लिए आपसी समन्वय व अपने काम को एन्जॉय करने की प्रवृत्ति का होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य एड्स नियंत्रण द्वारा ब्लड बैंक के लिए जारी एमएलटी व परामर्शदाता के रिक्त पदों पर एवं स्टाफ नर्स के रक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए। एनएचएम से एनेस्थीसिया विशेषज्ञ भर्ती विषय पर भी कलेक्टर  Collector Avniish Kumar Sharan ने त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

कलेक्टर श्री शरण ने भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होते तक फील्ड में पदस्थ 4 स्टाफ नर्सेस व 1 एएनएम को जिला अस्पताल में अटैच कर सेवाएं लेने का निर्देश भी सीएमएचओ व डीपीएम को दिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा लेने हेतु जिन आवश्यक सामग्रियों की कमी है उसे जल्द पूरा करने का निर्देश सीएस व अस्पताल प्रबंधन को उन्होंने दिया।

जिला अस्पताल को पूर्ण व्यवस्थित कर सर्वसुविधा युक्त करना सबकी जिम्मेदारी है और इसके लिए समय-समय पर यहां पदस्थ चिकित्सकों व अन्य स्टाफ से सुझाव लेकर कार्य करने हेतु सिविल सर्जन को सलाह भी उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि सबकी सलाह लेने से चूक होने की सम्भावनाएं कम होती हैं व कार्य के प्रति लोगों की रुचि बढती है।

पद रिक्त शो नही होने के कारण शासन स्तर पर जिला अस्पताल कबीरधाम में चिकित्सक नही भेजे जाने के मुद्दे पर कलेक्टर शरण ने जिला अस्पताल में पूर्व में पदस्थ चिकित्सक जिनके द्वारा अब यहां सेवाएं देना बंद कर दिया गया है व जिन्होंने रिजाइन किया है उनकी सूची भी प्रबंधन को प्रस्तुत करने कहा गया है, ताकि इस दिशा में उचित कार्रवाई की जा सके।

उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश कुमार तिवारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ के के गजभिए, आर एम ओ व शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ सलिल मिश्रा, सीनियर सर्जन डॉ आई एस ठाकुर, पैथोलॉजिस्ट डॉ एस आर चुरेंद्र, नवपदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य चंदेल, आयुष विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक सुदेश तिवारी समेत जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक गण , स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *