कोरोना के वैश्विक मामले 22.63 करोड़ पार, भारत अभी भी दूसरे स्थान पर,छत्तीसगढ़ में राहत
नई दिल्ली/रायपुर। Covid Update : वैश्विक स्तर पर अभी भी कोरोना मामले कम होने का नाम नहीं ले रही है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार बीते 24 घंटों में संक्रमण दर बढ़कर 22.63 करोड़ हो गए हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालो की संख्या बढ़कर 46.5 लाख हो गई है। साथ ही अबतक कुल 5.77 अरब लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
कोरोनावायरस बीमारी (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है जो SARS-CoV-2 वायरस की वजह से फैलती है। कोविड-19 की चपेट में आए ज़्यादातर लोगों को हल्के से लेकर मध्यम लक्षण महसूस होंगे और वे बिना किसी खास इलाज के बीमारी से ठीक हो जाएंगे. हालांकि, कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ेंगे और उनको डॉक्टर से इलाज कराने की ज़रूरत होगी.
गुरुवार सुबह के अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 226,321,414, मौत 4,658,267 और टीकाकरण की संख्या 5,776,446,826 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक संक्रमण 41,535,666 और मौत 666,598 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।वहीं संक्रमण के मामले में भारत 33,316,755 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,034,610), यूके (7,346,826), रूस (7,091,368), फ्रांस (7,007,819), तुर्की (6,738,860), ईरान (5,360,387), अर्जेंटीना (5,232,358), कोलंबिया (4,934,568) ,स्पेन (4,922,249), इटली (4,618,040), इंडोनेशिया (4,178,164), जर्मनी (4,115,342) और मैक्सिको (3,528,972) हैं।
मौतों के मामले में ब्राजील 588,597 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।
भारत (3,42,923), मेक्सिको (269,016), पेरू (198,840), रूस (191,566), इंडोनेशिया (139,415), यूके (134,975), इटली (130,100), कोलंबिया (125,753) फ्रांस (116,470), ईरान (115,619) और अर्जेंटीना (113,969), ऐसे देश हैं, जहां इस महामारी से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
ये है भारत की स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए केस सामने आए और 431 लोगों की मौत हुई। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.64% है। पिछले 24 घंटे में 38,303 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि कुल 3,25,60,474 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.93% है. पिछले 83 दिनों से ये 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है जो कि पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है।
अब तक कोरोना से 443,928 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक देशभर में कुल 76,57,17,137 वैक्सीनेशन हो चुका है।
छत्तीसगढ़ में स्थिर
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 27 हजार 337 सैंपलों की जांच में से 20 व्यक्ति
कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। साथ ही प्रदेश में आज 19 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं है।
प्रदेश में 15 सितम्बर को देर रात तक 19 जिलों बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 4 जिलों राजनांदगांव, रायपुर, कोरबा एवं जशपुर से 1-1, धमतरी व दंतेवाड़ा से 2-2, रायगढ़ से 3, बिलासपुर से 4, दुर्ग से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।
कोरोना मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में
लगातार गिरावट आ रही है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 सितम्बर को चार सौ से नीचे पहुंची।