पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से वार कर दी दर्दनाक मौत

पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से वार कर दी दर्दनाक मौत

Heartbreaking incident, Dead body of mother covered in blood, two girls playing with dolls,

murder

रायपुर/नवप्रदेश। Murder : राजधानी में अपराध का ग्राफ कम होता नजर नहीं आ रहा है। शहर के लगभग सभी आउटर क्षेत्रों में आये दिन हत्या,लूट होना आम बात हो गई है। मंगलवार देर रात भी शहर के आउटर टाटीबंध इलाके में एक पुत्र ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार टाटीबंध निवासी झिरमल सिंह और उनके पुत्र हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के बीच आए दिन विवाद होती थी। कारण था पुत्र हैप्पी का रोजाना देर रात घर लौटना। पिता झिरमल सिंह सिंह ने बेटे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को कई बार समझाया था लेकिन हैप्पी इसे अनसुना कर देता था।

मंगलवार देर रात भी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी रोज की तरह घर देर रात पहुंचा तो पिता ने घर में बेटे को घुसने नहीं दिया। इसी बीच बेटे और पिता के बीच तीखी नोकझोंक हुई और गुस्साए बेटे हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी ने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी से अपने पिता झिरमिल सिंह पर ताबड़तोड़ हमला (Murder) कर दिया। जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी घटना को अंजाम देकर घर से फरार हो गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना अमानका थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस फरार बेटे की तलाश में जुटी हुई है।

अमानका थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हत्या (Murder) कर दी। मृतक के शव की शिनाख्त कर ली गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी मौके से फरार है। जिनके खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर तलाशी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *