शिक्षक दिवस के अवसर पर कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित, अतिथियों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के पुरस्कार बांटे
रायपुर/नवप्रदेश। Karate : शिकोकाई कराते इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम का आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों की कराते की क्षमता,पावर कराते कौशल, कराते की तकनीकी जानकारी तथा उनकी बारीकियों के साथ सीखे गए गुर का मूल्यांकन किया गया।
कराते का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से आज कलर बेल्ट की परीक्षा ली गई। छत्तीसगढ़ कराते संघ के सहसचिव बी.ब्रम्हैया नायडू ने प्रशिक्षु बच्चों से परीक्षा ली। इस बेल्ट परीक्षा में रायपुर शहर के अलग अलग एकेडमी के बच्चे अपने कोच के साथ पहुंचे थे।
यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय कराते (Karate) खिलाड़ी कोच हर्षा साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी रहीम खान, और राजा दुबे द्वारा किया गया। बेल्ट परीक्षा के बाद बच्चो के मार्गदर्शन और मोटिवेट करने बच्चो के बीच आत्मानद वार्ड के छाया प्रसाद,विकास अग्रवाल, निगम के एल्डरमैन देवेंद्र यदु, रितेश साहू उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिओ के द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार बाटा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित संदीप तिवारी ने कहा कि आज का दिन शिक्षको को समर्पित है। जिस तरह स्कूल में शिक्षक बच्चो का भविष्य संवारते है उसी तरह खेल में कोच खिलाड़ियों का भविष्य बनाते है। एल्डरमैन देवेंद्र ने कहा की मैं भी बचपन में हैंड बॉल का खिलाडी रहा हु। खिलाडियों के बीच आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पहुंचकर मुझे बहुत ख़ुशी मिली है।
छत्तीसगढ़ कराते संघ के सहसचिव बी.ब्रम्हैया नायडू ने कहा शिक्षक दिवस के दिन बेल्ट परीक्षा (Karate) आयोजन करने का कारण गुरु और शिष्य के बीच रिश्ता समझाना था ।
कराते परीक्षा के दौरान बच्चों के परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।