Covid Possitive हुए कोच रवि शास्त्री, आइसोलेशन में टीम इंडिया के भी चार सपोर्ट स्टाफ
नई दिल्ली। इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस (Covid Possitive) से संक्रमित पाए गए हैं। कुछ दिन पहले उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया था, जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से रवि शास्त्री को आइसोलेट कर दिया गया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को कहा है कि रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने एक बयान में कहा, रवि शास्त्री (हेड कोच), बी अरुण (बॉलिंग कोच), आर श्रीधर (फील्डिंग कोच), और नितिन पटेल (फिजियोथेरेपिस्ट) को एहतियात के तौर पर शास्त्री के लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अलग कर दिया है।
उनका आरटी-पीसीआर (Covid Possitive) टेस्ट हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती। शाह ने कहा, टीम इंडिया दल के शेष सदस्यों के दो लेटरल फ्लो टेस्ट – एक कल रात और दूसरा आज सुबह किया गया है।
शाह ने आगे कहा, टेस्ट कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बाकि सदस्यों को ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।
बीसीसीआई के अनुसार टीम के बाकी सदस्यों का भी फ्लो टेस्ट (Covid Possitive) किया गया। टीम के सदस्यों के दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात को और एक सुबह. जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है उनको ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी है।
भारतीय टीम मजबूती से खेल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.