राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला: गैस, डीजल, पेट्रोल से कमाए 23 लाख करोड़ रुपये कहा गए ?

rahul gandhi
नई दिल्ली। Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। तेल की कीमतों में तेजी का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। यात्रा खर्च बढऩे से महंगाई बढ़ती है। लेकिन मोदी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि जीडीपी बढ़ रही है। वित्त मंत्री ने भी कहा है कि जीडीपी बढ़ रही है। मुझे बाद में पता चला कि वह किस जीडीपी के बारे में बात कर रहे थे। इसका मतलब है ‘गैस-डीजल-पेट्रोल। उन्होंने भ्रम पैदा किया है। आम जनता महंगाई से परेशान है लेकिन मोदी सरकार अपने कुछ मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ भी कर सकते है।
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने सरकार से पूछा, मोदी सरकार ने गैस, डीजल और पेट्रोल के जरिए 23 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। यह पैसा कहां गया? देश में नोटबंदी और मुद्रीकरण एक साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा मोदी के चार-पांच दोस्तों का मुद्रीकरण किया जा रहा है और देश के किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, एमएसएमई, मजदूर वर्ग, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार व्यापारियों को विमुद्रीकृत किया जा रहा है।
बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने यूपीए सरकार के दौरान गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को याद किया। 2014 में जब यूपीए सरकार का अंत हुआ था, तब एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी और आज यह 885 रुपये है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 116 फीसदी का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा पेट्रोल की कीमतों में 2014 के मुकाबले 42 फीसदी और डीजल में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।