26/11 का मास्टर माइंड पाकिस्तान में गिरफ्तार

26/11 master Mind arrested in Pakistan

Mumbai attacks, Hafiz Saeed

इस्लामाबाद। पाकिस्तान pakistan की पंजाब पुलिस ने आज 26/11 मुंबई हमले Mumbai attacks  के मुख्य साजिश करता हाफिज सईद Hafiz Saeed  को गिरफ्तार कर लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग(सीटीडी) ने हाफिज Hafiz Saeed को उस समय गिरफ्तार किया गया ,जब वह गुजरांवाला जा रहा था। पाकिस्तान pakistan ने यह कार्रवाई नागरिक यातायात को खोल दिये जाने की घोषणा के एक दिन बाद और अमेरिका के साथ अपने संबंधों में सुधार के प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका यात्रा से पहले की है।

You may have missed