Honored : अदम्य शौर्य दिखाने वाले नाविकों-गोताखोरों को CM ने किया सम्मान |

Honored : अदम्य शौर्य दिखाने वाले नाविकों-गोताखोरों को CM ने किया सम्मान

Honored: CM honored the sailors and divers who showed indomitable bravery

Honored

खारुन में पांच लोगों को डूबने से बचाया था, मुख्यमंत्री ने एक-एक लाख रुपए से सम्मानित किया

रायपुर/नवप्रदेश। Honored : खारुन नदी में आत्महत्या के इरादे से कूदी मां-बेटी और दो बच्चों के अलावा एक और व्यक्ति को डूबने से बचाने वाले नाविकों और गोताखोरों को आज मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वेच्छानुदान मद से एक-एक लाख रुपए देने की स्वीकृति दी।

रायपुर विधायक विकास उपाध्याय के साथ नाविक एवं गोताखोर मछुवारा संघ समिति के पदाधिकारियों और गोताखोरों के साथ दोपहर में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाविक एवं गोताखोर मछुआरा संघ समिति महादेवघाट के अध्यक्ष लोकनाथ धीवर और उनके चार साथी गोताखोरों के साहस की सराहना की।

नदी में डूबते पांच लोगों के जीवन रक्षा के लिए अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने वाले गोताखोर (Honored) लोकनाथ धीवर, माखन धीवर, डायमंड धीवर, शेषनारायण धीवर और देवकुमार धीवर को इसके लिए प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान मद से एक-एक लाख रुपए की राशि प्रदान किए जाने की स्वीकृति भी दी। इस दौरान रायपुर महापौर एजाज ढेबर, माधवराव सप्रे वार्ड के पार्षद विरेन्द्र देवांगन, एल्डर मेन देवेन्द्र यदु भी मौजूद रहे।

16 अगस्त को जान जोखिम में डालकर बचाया

नाविक एवं गोताखोर मछुआरा संघ समिति महादेवघाट (Honored) के गोताखोरों ने 16 अगस्त को जीवन बचाने का यह साहस दिखाया था। उस दिन इन लोगों ने शाम चार बजे एक डूबते व्यक्ति को बचाया था। उसी दिन करीब शाम साढ़े 6 बजे के एक परिवार के 4 सदस्य आत्महत्या के इरादे से नदी में कूद गए थे। उनमें दो महिलाएं और दो बच्चे थे। नाविकों-गोताखोरों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें डूबने से बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *