Monsoon Session : ' यह संसद, संविधान, लोकतंत्र और लोगों का अपमान है : PM मोदी

Monsoon Session : ‘ यह संसद, संविधान, लोकतंत्र और लोगों का अपमान है : PM मोदी

Monsoon Session, 'This is an insult to Parliament, Constitution, democracy and people', PM Modi,

Monsoon Session

Monsoon Session: राहुल गांधी की बैठक में एनसीपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना नेता संजय राउत की मौजूदगी

नई दिल्ली। Monsoon Session: संसद का शीतकालीन सत्र 19 जुलाई से शुरू हो गया है। लेकिन, पहले दिन से ही पेगासस फोन टैपिंग मामला संसद में विवाद का विषय बना हुआ है। विपक्ष की इसी उलझन के चलते कई बार संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ती है। इस बीच आज बीजेपी सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा।

पेगासस, कोरोना की स्थिति, किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर विपक्षी समूहों ने लोकसभा और राज्यसभा के बहिष्कार का आह्वान किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर संसद को सुचारू रूप से नहीं चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष द्वारा बार-बार संसद को बाधित करना संसद, संविधान, लोकतंत्र और लोगों का अपमान है। एक हफ्ते में मोदी का यह दूसरा मौका है जब उन्होंने संसद के कामकाज को लेकर विपक्ष की आलोचना की है।

विरोधियों को बेनकाब करने के निर्देश

इससे पहले मोदी ने 27 जुलाई को बुलाई गई भाजपा सांसदों की बैठक में भी कांग्रेस पर निशाना साधा था। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में कोरोना की स्थिति पर बुलाई गई बैठक का बहिष्कार किया और अन्य दलों को शामिल नहीं होने दिया। साथ ही उस बैठक में मोदी ने अपने सांसदों को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के काम को जनता और मीडिया के सामने लाने का निर्देश दिया था।

राहुल गांधी की नाश्ता सभा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों को एकजुट कर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने देश में विपक्षी सांसदों की बैठक बुलाई है। यह नाश्ता सभा कांस्टीट्यूशन क्लब में हो रही है। बैठक में देश की 14 पार्टियों के करीब 100 सांसदों ने हिस्सा लिया। बैठक में तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, राकांपा की सुप्रिया सुले और शिवसेना के संजय राउत मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *