Relief Vaccine : कोरोना की जंग में लगातार वैक्सीनेशन जारी

Relief Vaccine : कोरोना की जंग में लगातार वैक्सीनेशन जारी

Relief Vaccine: Vaccination continues continuously in the battle of Corona

Relief Vaccine

कोवैक्सीन के 14 बॉक्स राजधानी पहुंचे

रायपुर/नवप्रदेश। Relief Vaccine : कोरोना की जंग में लगातार आम इंसान से लेकर केंद्र-राज्य सरकारें लड़ रही है। इसी कड़ी मेें तेजी से वेक्सिनेशन भी किया जा रहा है। राजधानी में भी लगातार कोरोना वैक्सीन पहुंच रहे है। सोमवार को कोवैक्सीन (Relief Vaccine) के 14 बॉक्स राजधानी पहुंचे हैं। बॉक्स में 70 हजार डोज उपलब्ध बताएं जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोवैक्सीन की खेप पहुंची है। हैदराबाद से पहुंची फ्लाइट संख्या 6ई-2201 से 14 बॉक्स रायपुर पहुंचे हैं। यह जानकारी रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक (Relief Vaccine) राकेश रंजन सहाय ने दी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को लगभग 98 हजार डोज को वैक्सीन के छत्तीसगढ़ को मिले हैं। यह टीके 45 प्लस आयु वर्ग के लिए प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *