Crime : 10 लाख कीमती तेंदुए खाल के साथ हमराह स्टाफ ने एक को दबोचा |

Crime : 10 लाख कीमती तेंदुए खाल के साथ हमराह स्टाफ ने एक को दबोचा

Crime: Humrah staff caught one with 10 lakh precious leopard skins

Crime

रायपुर/नवप्रदेश। Crime : तेंदुआ खाल की अवैध रूप से बेचने निकले एक आरोपी को हमराह स्टाफ ने धर दबोचा। ये आरोपी वीआईपी रोड स्थित ग्राम टेमरी में ग्राहकों की तलाश में घूम रहा था। हमराह पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि वीआईपी रोड ग्राम टैमरी के पास
तेन्दुआ खाल कि अवैध ब्रिकी हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

10,20,000 रूपये किया बरामद

सुचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर बताये गये हुलिया के व्यक्ति जो अपनी ऐक्टीवा (Crime) वाहन में था। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी निखिल कुमार पिता सिवेश्वर प्रसाद सिंह उम्र 31 साल साकिन डी 16 आनंद नगर तेलीबांधा के कब्जे से एक नग तेन्दुआ का खाल कीमत 10 लाख एंव एक नग ऐक्टीवा वाहन क सीजी 04 एम एफ 6081 किमती 20,000/कुल 10,20,000/रूपये बरामद किया गया।

अन्य आरोपियों ने दिया था बेचने के लिए

आरोपी को पुछताछ में बताया कि उक्त खाल को आरोपी विकम उर्फ मनोज कुमार कुशवाहा पिता केपी सिह कुशवाहा उम्र 33 साल, साकिन बिलारी गिरजापुर जिला कोरिया के द्वारा ब्रिकी के लिए दिया गया है। आरोपीयो (Crime) के विरुद्ध थाना माना केम्प में अपराध क 134/21 धारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 कि 09,39(ख),49(ब),51 एंव लोक सम्पति निवारण अधिनियम कि धारा 03 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *