बॉलीवुड में मुझे काफी प्यार मिला: सनी लियोनी
जानी मानी अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि बॉलीवुड में उन्हें काफी प्यार मिला है और लोगो ने उन्हें अपनाया है। सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म-2 से की थी। इससे पूर्व सनी ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, बॉलीवुड को लेकर मेरी कोई धारणा नहीं थी। हां, मैं इसे एक अलग दुनिया जरूर मानती हूं। जबसे मेरे पैरेंट्स का देहांत हुआ है, तबसे मैंने हिंदी फिल्में देखनी बंद कर दी थीं क्योंकि फिल्में मुझे उनकी याद दिलाया करती थी। मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि मैं इंडिया आऊंगी और यहां टेलिविजन शो और फिल्मों का हिस्सा बनूंगी।
सनी लियोनी ने कहा मेरे लिए तो अब पूरी जर्नी ही बहुत खुशनुमा हो गई है। यहां के लोगों को लेकर मेरी यही धारणा थी कि लोग मेरे काम की वजह से जज करेंगे और मुझे वह ओहदा कभी नहीं मिल सकेगा लेकिन यहां आकर मैं सरप्राइज हो गई थी। जिस तरह यहां के लोगों ने मुझे अपनाया है और प्यार दिया है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।