Congress protest : बढ़ती महंगाई को लेकर सायकल पर निकले PPC चीफ मरकाम, चूल्हा जलाकर तला पानी में पकौड़ा…

Congress protest : बढ़ती महंगाई को लेकर सायकल पर निकले PPC चीफ मरकाम, चूल्हा जलाकर तला पानी में पकौड़ा…

Congress fight : Burning the hearth and caught in water…

Congress fight

रायपुर/नवप्रदेश। Congress protest : देश में कोरोना काल ने भी आम जनता की कमर तोड़ दी। बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दी। यह विपक्ष के लिए मुद्दा बन गया और वे लगातार केंद्र सरकार पर आक्रामक रुख अख्तियार कर रहे हैं। प्रदेशभर में कांग्रेस ने बुधवार से विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। इस कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजधानी में साइकिल रैली निकाली।

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

साइकिल रैली (Congress protest) राजधानी रायपुर समेत अम्बिकापुर, भिलाई, दुर्ग और सरगुजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर विरोध किया। इस रैली को रायपुर पहुंचे प्रभारी सचिव चंदन यादव, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यहां से निकली रैली

बता दें कि साइकिल यात्रा (Congress protest) जयस्तंभ चौक से शुरू होकर कोतवाली, सदर बाजार, आजाद चौक, हांडी पारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, दुर्गा कॉलेज, ग्लोबल चौक होते हुए शास्त्री चौक पर खत्म हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। साथ ही रैली के अंत में चूल्हा जलाकर पानी में पकौड़ा तला गया। रैली में संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय, महापौर ऐजाज ढेबर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल पर सवार दिखे।

Congress fight : Burning the hearth and caught in water…

मोदी हटाओ, देश बचाओ के लगे नारे

कार्यकर्ता मोदी हटाव, देश बचाओ के नारे के साथ रैली में शामिल हो रहे थे। इसके अलावा बहुत हुई महंगाई की मार (Congress fight) निकम्मी है मोदी सरकार जैसे हाथों में तख्ती लेकर निकली। विकास की गति देखाने के लिए कार्यकर्ताओं ने महंगाई दर्शाने वाली टी-शर्ट पहने हुए थे। गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को दिखाते साइकिल यात्रा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *