आरक्षक ने शादी का झांसा देकर ममेरी बहन से किया दुष्कृत्य
- पीडि़ता की शिकायत पर अपराध दर्ज
कोरबा । पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी ही ममेरी बहन को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर 2 वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तब टालमटोल करता रहा और बाद में एक अन्य सजातीय युवती से सगाई कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ अनाचार का अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत ग्राम पोलमी के तिलैहा मोहल्ला निवासी आरोपी रमेश साहू पिता राधेलाल साहू वर्तमान में बिलासपुर जिला पुलिस बल में आरक्षक पदस्थ है। गत 2017 में उसने गृहग्राम तिलैहा में रहने वाली ममेरी बहन 24 वर्ष को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करते आ रहा था। युवती द्वारा जब परिवार वालों से बात कर शादी करने का दबाव बनाया गया तब रमेश ने पारिवारिक समस्या बताकर टालमटोल की। इसी बीच 9 अप्रैल को एक अन्य सजातीय युवती के साथ सगाई रस्म सम्पन्न कर लिया। पीडि़ता को जब इस धोखे की जानकारी हुई तब परिजनों के साथ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के परिजनों को थाना तलब कर समझाईश दी लेकिन वे युवती को अपनाने राजी नहीं हुए। अंतत: पुलिस ने पीडि़ता तथा उसके परिजनों का बयान कलमबद्ध कर आरोपी आरक्षक के खिलाफ अनाचार का अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।