School’s Twinning : सरकारी-निजी स्कूल अब जोड़ियों में करेंगे पढ़ाई
कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में होगा लागू
रायपुर/नवप्रदेश। School’s Twinning : राज्य के कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों में ट्विनिंग ऑफ स्कूलों कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इसके सफल संचालन के लिए सभी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को तत्काल कार्यवाही करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।
स्कूलोंं के प्राचार्य, शाला संकुलों से भी इसके लिए शत-प्रतिशत स्कूलों में ट्विनिंग ऑफ स्कूल (School’s Twinning) के बेहतर संचालन और सभी कार्यक्रमों को शाला संकुल की सभी स्कूलों में शीघ्र प्रारंभ करने की मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किए गए।
School’s Twinning : आसपास के स्कूलों की बनेगी जोड़ी
जिला मिशन समन्वयकों से कहा गया है कि शाला संकुल प्राचार्य अपने अधिनस्थ आने वाले सभी शासकीय और निजी स्कूलोंं की जोड़ी बनाकर उन्हें आपस में एक-दूसरे से साझेदारी करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
स्कूलों की जोड़ी में कोई भी दो आसपास के स्कूल एक-दूसरे के साथ बेहतर साझेदारी (School’s Twinning) कर सकते है। जिला मिशन समन्वयकों ने उन स्कूलों सूची बनाकर प्रत्येक स्कूलों को उपलब्ध कराने भी कहा गया है।
साझेधारी से स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
स्कूल आपस में अपने संसाधन और विशेषज्ञता की साझेधारी कर सकेंगे। पढ़ाई सहित कई चीजों के साथ दोनों स्कूलों संसाधनों की पहचान कर लेंगे तो, इसका फायदा दोनों स्कूल कर सकते है।
उदाहरण के तौर पर जैसे- प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान, विषय-विशेषज्ञ शिक्षक, स्पोट्र्स शिक्षक आदि।
सुरक्षा के मानकों का होगा पालन
बच्चों को भी उनके पालकों की अनुमति से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए एक दूसरे के स्कूलों में भ्रमण के अवसर प्रदान किए जाए। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को एक दूसरे (School’s Twinning) को सहयोग, बड़ी कक्षाओं में आगे पढऩा, बिहेवियर सहित अनेक चीजें जारी रखने के लिए प्रोत्साहन के अवसर मिलेंगे।