kidney pain: गुर्दे के दर्द का उपचार करें घरेलू उपायों से मिलेगा लाभ…
kidney pain: गुर्दे का दर्द
kidney pain: अन्दाज से खरबूजे के पचास ग्राम छिलकों को पीसकर एक गिलास पानी में घोलकर पिलायें। तुलसी की पत्तियां छाया में सुखाई हुई 20 ग्राम, अजवाइन साफ की हुई 20 ग्राम, सेंधा नमक 10 ग्राम-तीनों को घोट-पीसकर चूर्ण बना लें और प्रातः-सायं इसे दो-दो ग्राम की मात्रा से गुनगुने पानी के साथ लें।
एक ही मात्रा से गुर्दे (kidney pain) की पीड़ा से तड़फते हुए रोगी को चैन आ जाता है। आवश्यकतानुसार एक -दो दिन लें ।
– गर्मियों में उपलब्ध खरबूजे के छिलकें पीसकर पिलाने से अथवा छाया में सुखाये हुए खरबूजे के छिलके को पानी में पीसकर और तनिक-सा गर्म करके पिलाने से पेट में पहुंचते ही गुर्दे का दर्द शान्त हो जाता है।
यह उपाय इंटरनेट के माध्यम सेलिए गए हैं कृपया अपने डाक्टर से सलाह लेकर ही उपाय करें ।