Navpradesh

Haiti President Murder : कैरेबियन देश के राष्ट्रपति की हत्या , जानिए पूरा मामला…

Haiti President Murder

Haiti President Murder

नवप्रदेश | कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति Jovenel Moise की बुधवार को उनके घर पर हत्या कर दी गई. हैती (Haiti President) देश के पुलिस के जानकारी के मुताबित राष्ट्रपति के हत्या की साजिश को 28 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है | जिसमे 2 हैती के अमेरिकी नागरिक एवं अन्य 26 कोलंबिया नागरिक हैं | 


बताया जा रहा है की सुबह करीब 5 बजे हैती (Haiti President) देश के राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में स्थित राष्ट्रपति निवास में भारी हथियारों से लेस्स कई लोग अंदर घुस आए और हैती के राष्ट्रपति निवास में घुस कर राष्ट्रपाति Jovenel Moise जिनकी उम्र 53 साल थी एवं उनकी पत्नी Martina Moise पर गोलियों की बौछार करने लगे | 

हमले में राष्ट्रपति Jovenel Moise को 12 गोलियां लगी और मौके पर ही उनके मौत हो गई | उनकी पत्नी Martina Moise भी गंभीर रूप से घायल हो हगाई थी | जिनका इलाज फ्लोरिडा के अस्पताल में चल रहा है और उनके स्तिथि अब समान्य बताई जा रही है | 
राष्ट्रपति पर हमला कर भाग रहे अपराधियों में से 4 अपराधियों को पुलिस ने मौके पर मार गिराया था | 


Haiti President : हत्या का उद्देश्य अब तक अनजान

हैती के राष्ट्रपति की घर में घुस कर हत्या कर देने का टश अब तक पता नहीं चला है | हैती देश के अधिकारीयों ने भी अब तक इस हमले के पीछे के उद्देश्य के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है की हत्यारों ने क्यों प्रेजिडेंट Jovenel Moise की हत्या की | 


Jovenel Moise के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही नागरिकों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन करना चालु कर दिया था |  राष्ट्रपति पर पद संभालने के बाद से ही देश की अर्थव्यवस्था के प्रबन्थन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे  थे | 


कोलम्बियाई डिफेन्स मिनिस्टर ने बताया की शुरुवाती जांच में पाया गया है की सभी हमलावर हत्यारे हैती देश के सुरक्षाबल से रिटायर्ड जवान थे | 

Saddened by the assassination of President Jovenel Moïse and the attack on First Lady Martine Moïse of Haiti. My Condolences to the family of President Moïse and the people of Haiti

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति Jovenel Moise की इस निर्मम हत्या पर हैती (Haiti) के नागरिकों एवं प्रेसिडेंट के परिवार के प्रति सम्वेदना प्रकट करते हुए हत्या पर दुःख जताया | 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed