फिल्म 'भूत पुलिस' में जैकलीन फर्नांडीज इस लुक में आएगी नजर...

फिल्म ‘भूत पुलिस’ में जैकलीन फर्नांडीज इस लुक में आएगी नजर…

Bhoot Police

Bhoot Police


Bhoot Police:कनिका के रोल में आएँगी नजर

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) से अपना लुक रिलीज किया । फिल्म में जैकलीन कनिका का रोल प्ले कर रहीं है। फोटो में, जैकलीन वाइट जैकेट, टॉप और डेनिम पहने एक खेत में खड़ी नजर आ रहीं है। उन्होंने में हंटर पकड़ा हुआ है।

जैकी ने कैप्शन में लिखा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते। हैशटैग (Bhoot Police) भूत पुलिस (Jacqueline Fernandez) की शानदार कनिका से मिलें। जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।”

पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता यामी गौतम, अर्जुन कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं। रमेश तौरानी, अक्षय पुरी द्वारा निर्मित और जया तौरानी द्वारा सह-निर्मित ‘भूत पुलिस’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

भूत पुलिस (Bhoot Police) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है इसकी जानकारी तो फैंस को घोषणा करके दी जा चुकी है। मगर यह फिल्म किस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। फैंस को भूत पुलिस की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

जैकलीन फर्नांडिस आखिरी इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म ड्राइव में नजर आईं थीं। जैकलीन (Jacqueline Fernandez) भूत पुलिस के बाद रणवीर सिंह के साथ सर्कस, जॉन अब्राहम के साथ अटैक, अक्षय कुमार के साथ राम सेतु और बच्चन पांडे में नजर आने वाली हैं।

You may have missed