चुनाव में ड्यूटी के दौरान पोलिंग अधिकारी की हार्ट अटैक के दौरान मौत
कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक पोलिंग अधिकारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पडऩे से मौत हुई है। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण की आज वोटिंग जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की 3 सीटें कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान डाले जा रहे हैं। वहीं कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में तैनात पोलिंग अधिकारी तुकलराम नरेठी की ड्यूटी लगी थी उनकी मौत हो गई। इस दौरान पोलिंग अधिकारी तुकलराम की अचानक तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि पोलिंग बूथ पर अब भी मतदान जारी है। इधर कांकेर में ही पुलिस जवान की तबीयत बिगड़ी है। बताया जा रहा है कि जवान को मिर्गी का दौरा पड़ा था जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।