नए मंत्रिमंडल बैठक पांच बजे और मंत्रिपरिषद की बैठक सात बजे…PM मोदी ने ट्वीट कर…

pm modi New cabinet meeting
नई दिल्ली। PM modi New cabinet meeting: नरेन्द्र मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद आज शाम नए मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार नए मंत्रिमंडल की बैठक आज शाम पांच बजे के बाद होने वाली है।
अधिकारिक सूत्रों के हवाले से पहली बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM modi New cabinet meeting) करेंगे। जिसमें पांच बचे मंत्रिमंडल की बैठक होगी ठीक उसी के बाद आज ही सात बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री हिस्सा लेते हैं।
गैरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार सुबह ग्यारह बजे होनी थी, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन के चलते इसे टाल दिया गया था।
बुधवार शाम 43 नए मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें 15 कैबिनेट मंत्री तथा 28 राज्य मंत्री हैं। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद श्री मोदी ने ट्वीट कर नए सहयोगियों को बधाई तथा उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी।