बीजेपी प्रवक्ता ने क्यों किया CM पर ऐसा कटाक्ष? कहा- भूपु तो गियो !

बीजेपी प्रवक्ता ने क्यों किया CM पर ऐसा कटाक्ष? कहा- भूपु तो गियो !

BJP spokesperson

BJP spokesperson

BJP Spokesperson: मोहल्ला छाप पार्टी कहने पर भी नहीं किया गुरेज

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Spokesperson: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी के अनर्गल प्रलाप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी के स्तरहीन बयान आ रहे है इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी कही न कही कथित सी.डी. प्रकरण के दलदल में आकण्ठ डूबी लग रही है। इसी उहापोह में कांग्रेस पार्टी लफ्फाजी कर लोगों का ध्यान भटकाने लगी है ।

श्रीवास्तव (BJP Spokesperson) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की छटपटाहट से स्पष्ट है कि “भूपु तो गियो।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की पार्टी कांग्रेस यदि बेबुनियाद आरोप लगाए तो उसे मोहल्ला छाप पार्टी कहने में अब गुरेज नही है। उन्होंने कहा कि सीडी राजनीति से कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद वर्मा एवं तात्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को दूषित किया है और कांग्रेस की मांग पर सी.बी.आई जांच हो रही है तो कांग्रेस पार्टी का हाजमा खराब हो रहा है। कांग्रेस पार्टी का ऐसा रूदन चोर की दाढ़ी में तिनका के समान है।

You may have missed