दंतेवाड़ा SP ने की अपील- आत्मसमर्पण करें नक्सली होगा समुचित इलाज, 19 का हुआ टीकाकरण

दंतेवाड़ा SP ने की अपील- आत्मसमर्पण करें नक्सली होगा समुचित इलाज, 19 का हुआ टीकाकरण

Dantewada SP appeals - Surrender Naxalites will get proper treatment, 19 vaccinations done,

Dantewada SP Dr Abhishek Pallav

Surrender Naxalites: लोन वर्राटु पार्ट-2 में आत्मसमर्पित 19 नक्सलियों का हुआ टीकाकरण

दंतेवाड़ा /नवप्रदेश। Surrender Naxalites: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लोन वर्राटु पार्ट-2 के तहत अब पुलिस अधिकारी आत्मसमर्पित नक्सलियों के प्रशासनिक कार्य करवाने में जुटे हुए हैं।

जिसके तहत उनका आधार, ड्रायविंग लायसेंस, राशन कार्ड एवं बैक का खाता बनवाया जा रहा है। इसके साथ ही इसी अभियान के तहत समर्पण कर चुके नक्सलियों का टीकाकरण भी कराया जा रहा है। जिसके तहत आत्मसमर्पित 19 नक्सलियों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है।

टीकाकरण के नियमों में शिथिलता आने के बाद लोग बड़ी संख्या में कोरोना टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने एक बार फिर बीमार नक्सलियो से अपील की है कि वे समय रहते आत्मसमर्पण कर दें तो पुलिस और प्रशासन उनका समुचित इलाज करायेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *