'ये काली काली आंखे' गाने को लेकर shilpa shetty ने 28 साल बाद किया ये बड़ा खुलासा

‘ये काली काली आंखे’ गाने को लेकर shilpa shetty ने 28 साल बाद किया ये बड़ा खुलासा

shilpa shetty,

मुंबई/नव प्रदेश। ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में शिल्पा शेट्टी(shilpa shetty) छोटे पर्दे पर जज की भूमिका निभा रही हैं। कंपनी के प्रदर्शन को देखकर बच्चे हमेशा चकित रह जाते हैं। आने वाला एपिसोड बेहद खास होने वाला है। वह अपनी कुछ खास यादें बॉलीवुड फैंस के साथ शेयर करेंगी। 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीगर’ में काजोल, शाहरुख और शिल्पा शेट्टी की भूमिकाएं थीं। उन्होंने इस बारे में एक ख़ास वाक्या शेयर किया।

अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट नीरजा ‘ये काली काली आंखे’ पर डांस करती नजर आएंगी। हालांकि शिल्पा (shilpa shetty)ने इस गाने की याद ताजा कर दी। फिल्म ‘बाजीगर’ का गाना ‘ये काली-काली आंखे’ जबरदस्त हिट हुआ था। गाने को शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया था। लेकिन शिल्पा उस वक्त इस गाने को करना चाहती थीं। जब भी मैंने यह गाना देखा, मुझे बहुत बुरा लगा। इसलिए 28 साल बाद गाना सुनने के बाद उन्हें एक बार फिर किसका शिल्पा की याद आई और उन्हें आज भी इस बात का दुख है कि इस गाने पर डांस करने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई.

शिल्पा (shilpa shetty)की पहली फिल्म ‘बाजीगर’ थी। पहली फिल्म होने की वजह से वह शूटिंग के दौरान घबरा जाती थीं। शूटिंग के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने शिल्पा की हालत देखकर उनकी मदद की थी। सेट पर लगातार गलतियां करने पर कई लोग उनसे पहले ही नाराज हो चुके थे. पहले गाने ‘ए मेरे हमसफर’ की शूटिंग के दौरान वह लंगड़ा नहीं रही थीं। इस बार शाहरुख ने ही उन्हें लिप सिंक करना सिखाया था। इस फिल्म के वक्त शिल्पा की उम्र महज 17 साल थी। वह नहीं जानती थी कि कैमरे का सामना कैसे करना है, इसलिए दृश्यों की शूटिंग के दौरान वह अक्सर भ्रमित हो जाती थी। शाहरुख खान ने उन्हें कैमरे का सामना करने के खास टिप्स दिए थे। उनका कहना है कि शाहरुख के सपोर्ट की वजह से ही उन्होंने बड़े कॉन्फिडेंस के साथ काम करना शुरू किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *