Unlock In India: आज से देश के पर्यटक स्थल खुले, ये रहेगी पाबंदी
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Unlock In India: आज से ताजमहल और लाल किला सहित देश के केंद्र संरक्षित स्मारकों और म्यूजियम्स को खोल दिया गया है. कोरोना महामारी के चलते देश के स्मारक दो महीने से बंद थे.
बुद्धवार यानी आज से पर्यटक इन स्मारकों में आ जा सकेंगे. (Unlock In India )लेकिन पुरातत्व विभाग ने आगुंतकों की संख्या पर अंकुश लगाते हुए इनकी संख्या को कम कर दिया है.
यानी एक दिन में केवल सीमित संख्या में ही पर्यटक स्मारक में प्रवेश कर सकेंगे.
Unlock In India: ताज महल, लाल किला जैसी तमाम जगहें जो पुरातत्व विभाग के तहत आती हैं, उन्हें दोबारा से खोलने का फैसला ले लिया गया है.
अगर आप लंबे समय से इन जगहों पर घूमने की योजना बना रहे थे तो अब जा सकते हैं.
लॉकडाउन में इन जगहों को बंद कर दिया गया था और लंबे समय के बाद घूमने वाली उन तमाम जगहों को खोला जा रहा है जहां भीड़ हो सकती है.
आपको पता है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह नहीं टला है. ऐसे में इन जगहों पर घूमने जाने से पहले कई तरह के नियमों का पालन करना होगा.