आंधी से जरहागांव क्षेत्र में कई बड़े पेड़ गिरे

आंधी से जरहागांव क्षेत्र में कई बड़े पेड़ गिरे

नवप्रदेश संवाददाता
जरहागांव मुंगेली। जरहागांव क्षेत्र में पिछले दिनो तेज आंधी आई। जिससे कई बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। जिसमें प्रमुख रूप से पुराना विशालकाय इमली का पेड़ सोनसाय कश्यप के घर के ऊपर गिर गया। जिससे घर में वह लोग बहुत बड़े हादसे के शिकार होते-होते बचे। पेड़ इतना विशालकाय था कि पूरे घर को उसकी डालियों से समा गया। हालांकि मकान तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई। दीवार मजबूत था इसलिए किसी को चोट नहीं आई। लेकिन घर में रखे कई सामान छतिग्रस्त हो गए। पेड़ के गिरने से अधिकारियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जरहागांव बस्ती के मेन रोड के किनारे और भी जर्जर बड़े पेड़ों को उसको भी गिरा दिया गया। जिससे कि कोई भी दुर्घटना न हो सके जरहागांव के तहसीलदार व पटवारी रात को ही मौके का निरीक्षण किया।

You may have missed