CG: दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, परीक्षा रद्द होने के कारण शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
पंजीकृत 4,67261 परीक्षार्थियों में 6168 परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म अपात्र होने के कारण निरस्त
- -आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर उत्तीर्ण किया गया
- -आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित नहीं हुए उन परीक्षार्थियों का न्यूनतम उत्तीर्ण अंक देकर परीक्षा परिणाम घोषित किये गये
- -इस बार प्रावीण्य सूची जारी नहीं की गई
रायपुर। CG Results of tenth board examination declared: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम ऑनलाइन जारी किया है।
इस बार दसवीं परीक्षा के लिए कुल 467261 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 6168 परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म अपात्र होने के कारण निरस्त किये गये, वहीं कोविड-19 के कारण इस बार दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसके कारण परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किये गए हैं एवं जो परीक्षार्थी आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित नहीं हुए उन्हें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक देकर परीक्षा परिणाम घोषित किये गये है।
अत: सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। परीक्षा में कुल 461093 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें 224112 बालक एवं 231999 बालिका शामिल हुई। परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 446393 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जो जो कुल घोषित परिणाम का 96.81 प्रतिशत है। द्वितीय श्रेणी में 9024 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.96 तथा तृतीय श्रेणी में 5676 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो सम्मिलित परीक्षार्थियों क 1.23 प्रतिशत है। प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 2.65 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में 1.68 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए।
इसी प्रकार बालिकाएं क्रमश: प्रथम श्रेणी में 97.70 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 1.30 प्रतिशत एवं तृतीय श्रेणी में 0.80 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी किये गये है इसलिए इस वर्ष प्रावीण्य सूची जारी नहीं की गई है।
इसके अतिरिक्त इस बार पुनर्गणना व पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान भी समाप्त किया गया है जो विद्यार्थी अपने परिणाम से असंतुष्ट होंगे वे आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार हेतु सम्मिलित होने की पात्रता होगी। 10वीं का रिजल्ट मंडल की वेबसाइट सीजीबीएसईडॉटनीकडॉटइन और रिजल्टडॉटनीकडॉटइन पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर क्लिक कर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।