BREAKING: कोरोना पॉजिटिव 2 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद..

BREAKING: कोरोना पॉजिटिव 2 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद..

BREAKING, Corona positive 2 naxalites arrested, explosive material recovered,

Corona positive naxali

नारायणपुर/नवप्रदेश। Corona positive naxali: जिले की पुलिस ने दो नक्सलियों को घेराबंदी कर नक्सलियों के जनताना सरकार सीएनएम सदस्य सोमसाय दोदी और कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य चैतू गिरफ्तार किया गया है। जिनकी कोरोना जांच के बाद दोनों नक्सली कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि एसडीओपी अनुज के निर्देशन में डीआरजी के जवान नक्सलियों (Corona positive naxali) का पता लगाने के लिए सर्चिंग पर निकले थे। बुधवार की देर शाम कोहकामेटा के पास दो युवक जवानों को संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। जिसके बाद दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में नक्सलियों के सीएनएम सदस्य एवं मिलिशिया सदस्य होना पाया।

गिरफ्तार नक्सली सोनसाय दोदी की निशानदेही पर नक्सलियों के लिये आईईडी लगाने के लिये मंगाये गये सामान में 01 बण्डल बिजली वायर, 02 नग डेटोनेटर, 08 नग सेल को बासिंग के आगे पुलिया के पास झाडिय़ों से बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *