CG : मंत्रालय व इंद्रावती भवन कल से खुलेंगे जारी हुई गाइडलाइन, बाहरी लोगों के....

CG : मंत्रालय व इंद्रावती भवन कल से खुलेंगे जारी हुई गाइडलाइन, बाहरी लोगों के….

Braking: A gift to the state employees: will get the fourth installment of arrears...

Braking

-बाहरी लोगों के आने पर बैन कर्मचारियों-अधिकारियों करना होगा नियमों का पीलन

रायपुर/नवप्रदेश। corona guidelines: राजधानी में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब 6 मई से मंत्रालय और इंद्रावती भवन खुलने का आदेश जारी हुआ है। राज्य सरकार ने महानदी भवन व इंद्रावती भवन को खोलने के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक 6 मई गुरुवार से तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सिर्फ एक तिहाई ही दफ्तर में उपस्थित रहेंगे। उनके लिए अलग से ड्यूटी रोस्टर बनाया जाएगा।

वहीं एचओडी और सीनियर अधिकारी शत प्रतिशत आफिस आएंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी को कोरोना नियमों का बेहद सख्ती से पालन करना होगा। मास्क लगाना सभी को जरूरी होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed