राजनांदगांव स्टेशन में मुंबई हावड़ा मेल से 35 बच्चे बरामद, मानव तस्करी का लग रहा मामला
लक्ष्मण लोहिया
राजनांदगांव । राजनांदगांव स्टेशन पर मुंबई हावड़ा मेल से लगभग 35 बच्चे बरामद किए गए। संदेह है इसके पीछे मानव तस्करी रैकेट हो सकता है। रायपुर की दो महिला वकील जो कोर्ट के कार्य से राजनांदगांव आ रही थी, उन्होंने शक होने पर जब पूछताछ की तो इन बच्चों को लेकर जा रहा शख्स कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ना ही कोई पहचान पत्र प्रस्तुत कर सका।
महिला वकील ने इसकी शिकायत और जानकारी रिटायर्ड डीजीपी को दी। बरामद किए गए बच्चे उड़ीसा तथा बिहार के बताए जाते है। इन्हे ले जा रहे लोगों का कहना है कि उर्दू पढाने नादुंरा महाराष्ट्र ले जा रहे थे। हालांकि इसका कोई प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध नही करा सके। मौके पर जीआरपी तथा छत्तीसगढ पुलिस जांच मे जुटी है।