Durg Lockdown: लॉकडाउन में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सब्जी व फल बिक्रेता..
दुर्ग । durg lockdown: लॉकडाउन में जब सबकुछ बंद है तब भिलाई क्षेत्र में सड़कों पर जगह-जगह सब्जी व फल बेचने की वजह से भीड़ एकत्रित हो रही है। जिसके चलते कोरोना स्प्रीड बढ़ सकता है। कलेक्टर द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का मुख्य उद़्देश्य कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकना है।
बिक्रेताओं द्वारा खुले आम सब्जी तथा फलों की ब्रिकी किये जाने से कोरोना संक्रमण को बढ़ाने के अलावा और कुछ नही है। भिलाई क्षेत्र में बोरिया गेट चौक के पास, खुर्सीपार गेट, सेक्टर 5 मानोमेंट चौक, मरौदा सेक्टर, रिसाली सेक्टर, सहित अनेक क्षेत्रों में कुछ लोगों के द्वारा सुबह तथा शाम को रिक्सा ठेला,तीन पहिया वाहनों एवं साईकिल तथा बाईक से जगह-जगह सब्जी तथा फलों की खुलेआम बिक्री किया जा रहा है।
जिसके चलते सब्जी व फल खरीदने के लिये लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है। जिसके चलते क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका है। पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये कहा गया है किन्तु खुलेआम ब्रिकी होना जिला प्रशासन की लापरवाही को प्रमाणित करते हुये कोरोना संक्रण की रफ्तार को कम करने में नही बल्कि बढ़ाने में सहायक हो रहा है।
क्षेत्र के अनेक जागरुक संगठनों ने कलेक्टर दुर्ग से लॉकडाउन की सख्ती से पालन कराने की मांग करते हुये जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ लॉकडाउन को हल्के में लिये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है।