BIG BREAKING : स्टेडियम में कोरोना का कहर जारी, और तीन लोग पॉजिटिव
Corona in cricket stadium : सदस्य और एक प्लंबर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं
मुंबई/नवप्रदेश। corona in cricket stadium : स्टेडियम में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। आईपीएल की शुरुआत से पहले खिलाडिय़ों और स्टाफ का कोरोना (corona in cricket stadium) पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम के दो ग्राउंड स्टाफ सदस्य और एक प्लंबर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के दस मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 10 अप्रैल को होना है। इससे पहले स्टेडियम के 10 ग्राउंडस्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के सृत्रों ने बताया कि दो और ग्राउंडस्टाफ सदस्य और एक प्लंबर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 10 ग्राउंड स्टाफ सदस्यों को भी वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।Ó सूत्र ने आगे कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में क्लब हाउस हैं और अब टूर्नामेंट खत्म होने तक सभी ग्राउंडस्टाफ उसी में रहेंगे।