Important Fact : रोजाना कोरोना जांच में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर, केवल…
Covid testing in chhattisgarh : प्रदेश में रोजाना प्रति दस लाख की आबादी पर औसत 1409 सैंपलों की जांच की जा रही है।
रायपुर/ नवप्रदेश। Covid testing in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ प्रति दस लाख की आबादी में रोजाना कोरोना जांच में देश में तीसरे स्थान पर है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में केवल महाराष्ट्र और गुजरात ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं।
प्रदेश में रोजाना प्रति दस लाख की आबादी पर औसत 1409 सैंपलों की जांच (covid testing in chhattisgarh) की जा रही है। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए अब तक यहां कुल 58 लाख 32 हजार 740 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
संक्रमण की शुरुआत के बाद से भी छग अग्रणी :
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या के पीछे जांच में भी छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में है। यहां इसका औसत दो लाख 3061 सैंपल जांच प्रति दस लाख की आबादी पर है।इस मामले में छत्तीसगढ़ देश के कई बड़े राज्यों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल से आगे है।