BREAKING : कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज की तैयारी शुरू, जानें दूसरे डोज के कितने दिन बाद लेनी है
Covaxin third booster dose : कंपनी ने अतिरिक्त बूस्टर डोज के लिए अर्ज किया है
नई दिल्ली/ए.। Covaxin third booster dose : वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक को ड्रग रेगुलेटर एवं सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) की ओर से दूसरे फेज के ट्रायल के लिए मंजूरी मिली है। इस फेज में शामिल होने वाले वालेेंटियर को दसूरे डोज केे छह माह बाद कोवैक्सीन का तीसरा डोज लगाया जाएगा।
न्यूज 18 लोकमत की खबर के अनुसार, कंपनी ने अतिरिक्त बूस्टर डोज के लिए अर्ज किया है। इसके बाद एसईसीने दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में शामिल वालेंटियर पर बूस्टर डोज (covaxin third booster dose) का अध्ययन करने के लिए मंजूरी दी है। इस ट्रायल में सहभागी हुए लोगों को दूसरा डोज देने के चार माह बाद बूस्टर डोज दिया जाएगा।
एसईसी के 23 मार्च को हुई बैठक केे अनुसार तीसरे डोज के बाद कम से कम छह माह बाद भारत बायोटेक इसमें सहभागी हुए लोगों की जानकारी लेते रहेगी। खास बात यह है कि दूसरे चरण के ट्रायल में लोगों के शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रतिक्रिया दिखाई देती है।
अगस्त में शुरू हुआ था तीसरे चरण का ट्रायल :
कंपनी के दूसरे चरण के ट्रायल पिछले वर्ष अगस्त माह में शुरू हुआ था। इसमें कंपनी ने 380 प्रतिभागियों को दो चरणों में विभाजित किया था। इसमें से एक समूह थ्रीएमसीजी तो दूसरे समूह को सिक्सएमसीजी डोज दिया गया था। दोनों समूहों ने दो महिने के अंतराल में यह डोज दिया गया था।
सिक्स एमसीजी डोज ज्यादा प्रभावकारी :
इन दोनों समूहों के निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि टीका सुरक्षित व लाभदायी है। सिक्स एमसीजी डोज अधिक अच्छी रोग प्रतिकारक शक्ति देने से उसका चयन किया गया है। विशेषज्ञों की कमेटी ने भी बूस्टर स्टडी केे लिए केवल सिक्स एमसीजी वाले समूह पर ही स्टडी करने की बात कही गई है।
190 को लगा सिक्स एमसीजी डोज :
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की ओर से प्रकाशित किया गया डाटा बताता है कि केवल 190 लोगों को दूसरे चरण के ट्रायल में सिक्स एमसीजी डोज दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इन प्रतिभागियों को और दो चरणों में विभक्त किया जाएगा। इसमें से एक समूह को तीसरा बूस्टर डोज दिया जाएगा। फिलहाल भारत में बायोटेक 25 हजार 800 प्रतिभागियों को तीसरे चरण का ट्रायल कर रही है। मार्च में कंपनी ने टीके का 80.6 प्रतिशत प्रभावी होने का दावा किया गया है।