Shooter Manu Bhakar: बीबीसी एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड मनु भाकर को

Manu Bhakar
नयी दिल्ली। BBC Emerging Player of the Year award: टोक्यो ओलम्पिक में भारत की पदक उम्मीद युवा निशानेबाज मनु भाकर को बीबीसी वर्चुअल अवार्ड समारोह में ‘एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड की घोषणा इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने की। ‘एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ (BBC Emerging Player of the Year award) श्रेणी को पहली बार अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल किया गया और मनु को यह अवार्ड लीजेंड भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने प्रदान किया।
इस अवार्ड समारोह का आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन प्रसारण किया गया।